कानपुर, अक्टूबर 23 -- कानपुर देहात/झींझक, संवाददाता। परिवहन विभाग की ओर से दिवाली में बसों का चक्कर बढ़ाकर परिवहन समस्या का निदान करने का दावा हवाई साबित हुए। जिले में सीएनजी बसों का संचालन बंद होने व दावे के बाद भी बसों के नदारद रहने से गुरूवार को यम द्वितीया के मौके पर भाइयों को रोचना करने के लिए घरों से निकली महिलाओं व लोगों को एक बार फिर परिवहन समस्या से जूझना पड़ा। प्रमुख सड़कों और चौराहों पर यात्री वाहनों के लिए लोग भटकते रहे। सवारी वाहनों का घंटों इंतजार करने के बाद लोगो ने ट्रकों व भाड़ा वाहनों से गंतव्य की यात्रा की। माती डिपो के संचालन के बाद लोगों को परिवहन समस्या से निजात मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी है। इस समय माती डिपो में 38 बसें उपलब्ध हैं। रोडवेज अफसरों ने इन बसों के फेरे बढ़ाकर त्योहार में लोगों को आवा...