प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रोडवेज बस चालक रावेंद्र कुमार की हत्या में शामिल एक और बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। ससुर खेदारी नदी की पुलिया के समीप मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल फैसल उर्फ काले मरियाडीह को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीसीटीवी फुटेज में रावेंद्र पर मुख्य आरोपी अली द्वारा ईंट से हमला करने के दौरान फैसल भी साथ दिखा था। सात नामजद आरोपियों के अलावा पुलिस की विवेचना में फैसल का नाम सामने आया था। डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से वांछित आरोपी फैसल उर्फ काले के कटहुला गौसपुर से गांजा गांव जाने वाली सड़क पर ससुर खदेरी नदी की पुलिया से थोड़ा आगे छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस टीम के पहुंचने पर फैसल ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जव...