नैनीताल, फरवरी 24 -- भवाली। नगर के भीमताल रोड स्थित रोडवेज कार्यशाला में सोमवार को रोडवेज संयुक्त मोर्चे और कर्मचारियों ने अपनी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। संयुक्त मोर्चे के क्षेत्रीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल ने बताया कि निगम प्रबंधक की ओर से सोमवार को संयुक्त मोर्चे को वार्ता के लिए आमंत्रित किया था। मोर्चे ने प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा, लेकिन समस्याओं को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। जिस कारण धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। क्षेत्रीय मंत्री सतनाम सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर रणनीति तैयार कर ली है। यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में हेम बेलवाल, अखिलेश जोशी, रूप किशोर सागर, दिनेश दुम्का, जावेद अली, नरेश पाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...