नैनीताल, जनवरी 22 -- भवाली, संवाददाता। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद भवाली डिपो शाखा की मासिक बैठक गुरुवार को फरसौली कार्यशाला में हुई। इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने 16 सितंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक वेतन का भुगतान न करने पर नाराजगी जताई। प्रदर्शन कर कहा कि कर्मचारियों के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। मकान का किराया, राशन, सब्जी तथा बच्चों की स्कूल फीस तक नहीं भर पा रहे हैं। कहा, कि अन्य विभागों की भांति उत्तराखंड परिवहन निगम में भी विशेष श्रेणी एवं संविदा कर्मियों को नियमित करना चाहिए। यह भी बताया कि डिपो में परमिट के अभाव में पांच बसें पिछले दो माह से खड़ी हैं, जबकि उनके पर्वतीय मार्गों के लिए निर्धारित किमी पूरे हो चुके हैं। इन बसों को पर्वतीय मार्गों पर भेजने से निगम को हो रहे आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकता है। बैठक में कर्...