चम्पावत, सितम्बर 4 -- टनकपुर। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने दस सूत्रीय मांगों को निस्तारण करने को कहा है। । इस संबंध में संगठन ने मंडलीय प्रबंधक को ज्ञापन दिया। मांग नहीं माने जाने पर नौ सितंबर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। संगठन के मंडल मंत्री नीरज सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मंडलीय प्रबंधक आलोक बनवाल को ज्ञापन दिया। उन्होंने कर्मचारियों को दो माह का वेतन भुगतान, टनकपुर डिपो में अनुबंधित बसों की समय सारणी बनाने, टनकपुर, बनबसा और खटीमा में डग्गामारी बंद करने समेत दस सूत्रीय मांग पर विचार करने को कहा। मांगों का निस्तारण नहीं होने पर नौ सितंबर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...