हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, ट्रैफिक शाखा हल्द्वानी का आंदोलन लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और क्षेत्रीय प्रबंधन समिति के निर्देशानुसार प्रशासन व प्रबंधन को चेताया कि जब तक दो माह का बकाया वेतन नहीं दिया जाता, तब तक यह आंदोलन थमने वाला नहीं है। कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि लंबे समय से वेतन न मिलने से परिवार के भरण-पोषण में दिक्कतें आ रही हैं। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही बकाया वेतन जारी नहीं किया गया तो 8 सितंबर 2025 को मंडलीय प्रबंध संचालक कार्यालय में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह, उमेश जोशी, सुरेंद्र सिंह रावत, तारा, श्याम सिंह शाही, अमित कुमार जंगवाल, दिनेश भंडारी, कौशल जोशी, राजीव भट्ट, संदी...