प्रयागराज, मई 16 -- रोडवेजकर्मी शुक्रवार सुबह डग्गामार वाहनों के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई में जुट गए। आरटीओ की मदद से आठ गाड़ियां पकड़ी और पुलिस को सौंप दिया। बताया कि सिविल लाइंस बस स्टेशन से तीन डिपो की बसें संचालित हो रही हैं, जिसमें प्रयाग डिपो, सिविल लाइंस डिपो और लीडर रोड डिपो की बसों के साथ प्रदेश के क्षेत्रों की डिपो की बसें विभिन्न स्थानों के लिए प्रतिदिन संचालित होती है। शुक्रवार सुबह 9.15 बजे बस स्टेशन के सामने कई प्राइवेट डग्गामार वाहन सड़क पर खड़ी करके जौनपुर, शाहगंज, वाराणासी और प्रतापगढ रूट के लिए सवारी बैठा रहे थे। एआरएम जयकरन प्रसाद ने आरटीओ की मदद से आठ गाड़ियां सीज कराई। कई वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...