बागपत, अक्टूबर 7 -- उत्तर प्रदेश सड़क राज्य सड़क परिवहन निगम में भी एचआर प्रणाली लागू हो रही है। रोडवेज कर्मचारी अब ऑनलाइन छुट्टी का आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए रोडवेज में मानव संपदा पोर्टल बना है। पोर्टल के जरिए कर्मचारी अवकाश व अन्य विभागीय प्रमोशन तक की जानकारी मिलेगी। पोर्टल की शुरुआत के लिए शासन स्तर पर बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रदेश के रोडवेज अधिकारियों को पोर्टल के अमल व पूरी प्रक्रिया को समझेंगे। एचआरएमएस पोर्टल पर कर्मचारी एक क्लिक पर ही छुट्टी से लेकर अपने से संबंधित जानकारियों एक क्लिक पर पा सकेंगे। विभाग का कहना है कि कर्मचारी के लिए अवकाश लेना हो या विभागीय प्रमोशन, वेतन आदि संबंधी जानकारी लेनी हो, यह ऑनलाइन प्लेटफार्म सभी प्रक्रियाओं को और ज्यादा सरल व पारदर्शी बनाएगा। इस पोर्टल के जरिए कर्मचारी अपनी ई सर्विस बुक भी देख सकेंगे। ...