हरदोई, अप्रैल 18 -- हरदोई। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन भेजा है। इसमें समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। क्षेत्रीय मंत्री जितेंद्र बहादुर ने कहा कि महाकुंभ के कारण रोडवेज परिषद ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था पर मेला समापन के कई दिन बीतने के बाद भी उनकी मांगों के संबंध में कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों में रोष है। दोबारा मांग हो रही है कि लंबित समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता की तिथि निर्धारित की जाए। ताकि नकारात्मक स्थिति के कारण स्थगित आंदोलन पुन: प्रारंभ होने की स्थिति से बचा जा सके। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हरदोई क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में वरिष्ठ केंद्र प्रभारी होने के बाद भी बुकिंग लिपिकों व वरिष्ठ लिपिकों से केंद्र प्रभारी का काम लिया जा रहा है। निगम के हित में इन कर्...