हरिद्वार, अक्टूबर 12 -- रोडवेज के अधिकारियों, कर्मचारियों और चालक-परिचालकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इससे उन्हें आर्थिक दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जल्द वेतन नहीं मिलने पर 16 अक्टूबर से कार्यबहिष्कार का अल्टीमेटम दिया है। अधिकांश अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है कि वह किराए के मकान में रहते हैं। वेतन नहीं मिलने से किराया भी देना मुश्किल हो रहा है। कुछ ने तो बैंक से बच्चों की पढ़ाई के लिए ऋण लिया है और अपना मकान भी ऋण पर लिया हुआ है। उसका भी ऋण नहीं चुकाया जा रहा है। कब तक बिना वेतन के कार्य करना पड़ेगा, कुछ नहीं कह सकते। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा के मंत्री मिथुन अरोड़ा का कहना है कि तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे कर्मचारी परेशान हैं। उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जा च...