गुड़गांव, जून 18 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी राज्य साझा मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को गुरुग्राम आगार में दो घंटे का शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन 16 जून को फतेहाबाद डिपो के परिचालक के साथ हुई मारपीट की घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर किया गया। मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि 17 जून को हरियाणा रोडवेज राज्य साझा मोर्चा की वर्चुअल बैठक हुई थी। इस बैठक में फतेहाबाद डिपो में परिचालक कृष्ण कुण्डू के साथ हुई मारपीट की घटना पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी यूनियनों के राज्य प्रधानों और महासचिवों ने वर्चुअल मीटिंग में भाग लिया और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि परिचालक कृष्ण कुण्डू को न्याय दिलाने के लिए 18 जून को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक राज्य के सभी डिप...