मेरठ, जून 17 -- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को एआरएम सोहराबगेट डिपो को आंदोलन का नोटिस सौंप दिया। अगर 15 दिन के अंदर मांगों को पूरा नहीं किया गया संगठन आंदोलन करने पर मजबूर होगा। यह जानकारी शाखा मंत्री संजय कुमार राणा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में बसों का काम समय से पूरा करके चालक को ओके स्लिप देने, कार्यशाला में नियमित कार्मिकों को रखने, वाहनों का अनुत्पादक संचालन न कराने, कम आय के नाम पर चालकों का उत्पीड़न रोकने, संविदा चालक का त्यागपत्र बिना प्राथमिक जांच के स्वीकार नहीं करने, लेखाकार नीरज शर्मा के विरुद्ध किए गए कार्यमुक्त आदेश पर पुनर्विचार करने आदि की मांग की गई है। अगर मांगों को नहीं माना गया तो परिषद 8 जुलाई को 12 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय सांकेतिक धरना देने पर विवश होगी।

हिंदी हिन्द...