लखनऊ, अप्रैल 22 -- रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ और निगम प्रबंधन के बीच मंगलवार को हुई वार्ता विफल रही। संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर निगम प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप लगाया है। चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर 15 दिन के अंदर सकारात्मक विचार न किया गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। संघ पदाधिकारियों के अनुसार वार्ता के दौरान 2001 तक के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, मृतक आश्रितों के नियमितीकरण, नियमित कर्मचारियों के बकाया डीए के भुगतान, सातवें वेतनमान के एरियर देने, संविदा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, 50% की बाध्यता को न खत्म करने, संविदा कर्मचारियों की सेवा नियमावली, ईएसआई सुविधा सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गई। वार्ता में निगम प्रबंधन का रुख उदासीन रहा। संघ के प्रदेश म...