सहारनपुर, अगस्त 14 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में गड़बड़झाले का मामला उस समय सामने आ गया, जब एक चालक ने बस को तेजी से दौड़ाते हुए रोडवेज कर्मचारी को ही कुचलने की कोशिश की, जिस चालक की बस पर ड्यूटी लगाई गई थी, उसकी जगह दूसरा चालक बस चला रहा था। इतना ही नहीं, जब परिवहन निगम के एक कर्मचारी ने बस स्टैंड पर रूकने का इशारा किया तो बस को नहीं रोका। इसमें चालक की लापरवाही पूरी तरह उजागर हो गई। परिवहन निगम के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कांशीराम कॉलोनी बस स्टेशन पर बड़ौत डिपो की एक अनुबंधित बस द्वारा नियमों के उल्लंघन और अवैध संचालन किया गया। यह घटना बुधवार शाम करीब 4:35 बजे की है, जब स्पेशल ड्यूटी के लिए निर्धारित बस को ड्यूटी स्लिप पर अंकित चालक के बजाय किसी अन्य चालक द्वारा संचालित किया जा रहा था। बस स्टेशन प्रभारी प्रवीण कुमार ...