बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- कर्मचारियों की मिली भगत से टैक्सी संचालक रोडवेज अड्डे से सवारियां भरकर विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे है। क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष ने एआरएम बुलंदशहर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। गुरुवार को अनूपशहर रोडवेज बस स्टैंड से प्रातः 8:15 बजे बुलंदशहर मेरठ बस को स्टेशन इंचार्ज द्वारा द्वारा निजी टैक्सी संचालकों की मिली भगत के चलते नहीं भेजा गया। जबकि मौके पर काफी सवारियां मौजूद थी। बस स्टैंड से मारुति वैन व टैक्सियों में सवारी ले जाने व आए दिन रोडवेज बस खड़ी होने के बावजूद भी वहीं से प्राइवेट टैक्सी भरे जाने से परिवहन विभाग को आर्थिक क्षति पहुंच रही है। सुबह की बसों में जानबूझकर रोडवेज बस अड्डे के इंचार्ज व कर्मचारियों द्वारा समय में हेरा फेरी व शाम को भी बसों को समय से ना भेजने के से परिवहन निगम के राजस्व को क...