देहरादून, दिसम्बर 2 -- देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने तीन दिसंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास घेराव स्थगित कर दिया है। प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि निगम प्रबंधन के साथ 700 नई बसों की खरीद, प्राइवेट बसों का अवैध संचालन रोकने और आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई, जिस पर परिषद ने घेराव को टाल दिया है। बताया कि परिषद के पदाधिकारी शीघ्र ही मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...