रुद्रपुर, नवम्बर 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ से जुड़े रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार पर परिवहन निगम को समाप्त करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए निगम बचाओ सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन तीन चरणों में चलेगा। पहले चरण में 1 से 8 नवंबर तक प्रदेशभर के रोडवेज कर्मचारी अपने क्षेत्रीय विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे। दूसरे चरण में 10 नवंबर को तीनों मंडलीय प्रबंधक कार्यालयों में सांकेतिक धरना दिया जाएगा। तीसरे चरण में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, टनकपुर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना आयोजित किया जाएगा। क्षेत्रीय मंत्री कुमाऊं मंडल ललित मोहन पांडे ने बताया कि सरकार निजी बस ऑपरेटरों को जनता को लूटने की खुली छूट दे रही है और निगम को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मांग की कि परिवहन निगम के बस बेड़े को मज...