काशीपुर, सितम्बर 8 -- काशीपुर, संवाददाता। दो माह का वेतन दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने रोडवेज डिपो परिसर में धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर चक्का जाम की चेतावनी दी। सोमवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रोडवेज डिपो परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि निगम प्रशासन कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं दे रहा है। वक्ताओं ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से कर्मियों के परिवार के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। बच्चों की स्कूल फीस, मकान किराया, परिवार के बीमार सदस्य का इलाज कराने में समस्या खड़ी हो रही है। इसके बावजूद निगम प्रबंधन आंखें मूंद कर बैठा है। वहीं डिपो परिसर में गहरे और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसमें बारिश का पानी जमा होने से बसों के संचालन में परे...