रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ट्रैफिक शाखा की बैठक शुक्रवार को रोडवेज स्टेशन स्थित यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक में कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अध्यक्षता क्षेत्रीय मंत्री मनिंदर सिंह ने की। यूनियन ने शासन द्वारा नियमितीकरण के लिए घोषित कटऑफ डेट 2018 का विरोध करते हुए इसे वर्ष 2024 करने की मांग उठाई। कर्मचारियों ने समय पर वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई और रुद्रपुर डिपो की कार्यशाला में फोरमैन की नियुक्ति शीघ्र करने की मांग की। उन्होंने डिपो में निगम बस बेड़े को बढ़ाने और बनबसा-दिल्ली के बीच एसी बस सेवा को पूर्व की तरह चालू करने की भी मांग की। यूनियन पदाधिकारियों का कहना था कि डिपो की पुरानी भवन जर्जर हो चुकी है, इसलिए नई बिल्डिंग में यूनियन कार्यालय का आवंटन किया ज...