सहारनपुर, जुलाई 7 -- सहारनपुर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने सेवा प्रबंधक (कार्यवाहक क्षेत्रीय प्रबंधक) पर कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया और आठ जुलाई तक कार्यवाही आदेशों को निरस्त नहीं करने पर नौ जुलाई को एक दिवसीय धरने का नोटिस दिया। कार्यवाहक क्षेत्रीय प्रबंधक को डाक द्वारा भेजे गए पत्र में बताया कि जब से क्षेत्रीय प्रबंधक ने पदभार संभाला है, तब से कर्मचारियों में भय और असुरक्षा की भावना है। कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। मानसिक दबाव के चलते खतौली डिपो में तैनात डीजल लिपिक की मौत हो गई है। जिसके चलते कर्मचारियों में रोष की भावना है। आरोप लगाया कि क्षेत्रीय प्रबंधक के अधीनस्थ कुछ कर्मिकों द्वारा सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है। मना करने पर रिकवरी संबंधित नोटिस, स्थानांतरण, स्पष्टीकरण आदि की ध...