रुद्रपुर, जून 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ट्रैफिक शाखा से जुड़े रोडवेज कर्मचारियों ने शनिवार को एआरएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने समयपाल को पूर्व की भांति काम पर लिए जाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुबंधित वाहन स्वामी की शिकायत पर समयपाल को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो 30 जून से यूनियन से जुड़े रोडवेज कर्मचारी अनुबंधित वाहनों का संचालन नहीं करेंगे। शनिवार को यूनियन की ट्रैफिक शाखा से जुड़े कर्मचारियों के साथ एआरएम केएस राणा की वार्ता हुई। वार्ता दो बार विफल रही। वार्ता विफल रहने के बाद कर्मचारी एआरएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। ट्रैफिक शाखा अध्यक्ष धर्मपाल कांबोज ने कहा कि 25 जून को समयपाल ओमप्रकाश ति...