देहरादून, मार्च 12 -- रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारियों को होली पर एडवांस वेतन मिलेगा। नियमित कर्मचारियों को 5000 हजार और संविदा, विशेष श्रेणी कर्मचारियों को 2500 रुपये अग्रिम भुगतान मिलेगा। अग्रिम वेतन भुगतान का आदेश वित्त नियंत्रक आंनद सिंह ने किए हैं। आदेश में कहा कि अधिकारी और कर्मचारियों को अग्रिम भुगतान के लिए प्रार्थना पत्र देना हेागा। भुगतान का समायोजन माह अप्रैल के वेतन में किया जाएगा। प्रबंधन के इस आदेश का फायदा चार हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...