देहरादून, जनवरी 30 -- रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने प्रबंधन से कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कर रोडवेज की वित्तीय हालत सुधारने की मांग की है। क्षेत्रीय मंत्री हरि सिंह ने मंडलीय प्रबंधक को भेजे पत्र में सभी कर्मचारियों को महीने की सात तारीख तक वेतन भुगतान करने, विशेष श्रेणी, संविदा, बाह्य स्रोत तकनीकी कर्मचारियों को न्यायालय के आदेश के अनुरूप नियमित करने और महंगाई भत्ते का भुगतान करने की मांग की है। इसके साथ ही रोडवेज की वित्तीय हालत सुधारने के लिए रोडवेज के बस स्टेशनों से हो रही डग्गामारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...