देहरादून, जनवरी 1 -- देहरादून। मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में रोडवेज के ऐसे कर्मचारी जिनकी बेटियों ने शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनको आईडीएफसी बैंक की ओर से सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त प्रत्येक छात्रा को 11,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि के चेक दिए गए। इसके अलावा प्रत्येक डिपो में बेहतर डीजल औसत, आय देने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक क्रांति सिंह ने बताया कि अब हर साल कर्मचारी और उनकी बेटियों को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...