हल्द्वानी, सितम्बर 1 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक-परिचालक समेत सभी स्थायी, संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिलने पर उनमें गुस्सा है। सोमवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आन सिंह जीना ने बताया कि कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त का वेतन नहीं मिला है। एक से सात सितंबर तक आठ डिपो में कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद अनशन शुरू किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक वेतन का भुगतान नहीं होता, यह विरोध जारी रहेगा। क्षेत्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह नेगी, शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, मंत्री तारा देवी आदि शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि समय पर वेतन न मिलना गंभीर समस्या है और यदि ज...