मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने डिपो अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए सात जुलाई तक समस्या का समाधान न होने पर नौ जुलाई से डिपो पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री संजय मोतला ने श्रमायुक्त सहारनपुर को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि पिछले कई महीनों से संगठन के कर्मचारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसी दबाब के चलते पिछले दिनों डीजल लिपिक की मौत हुई है। कर्मचारियों के स्थानातंरण की आड़ में किए जा रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए। परिवहन निगम की वाहनों के अवैध चालानों को निरस्त किया जाए। महाकुम्भ में जाने वाले कर्मियों को 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाए। उन्होंने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने ...