हल्द्वानी, फरवरी 18 -- हल्द्वानी। रोडवेज कर्मचारियों को वेतन देने की मांग को लेकर चल रहा दो घंटे का कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया है। मंगलवार को सुबह निगम ने विशेष श्रेणी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया। शाम तक संविदा और तकनीकी कर्मचारियों के भुगतान का आश्वासन दिया है। इसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष जगदीश कांडपाल ने बताया कि देहरादून से प्रांतीय अध्यक्ष ने मुख्यालय स्तर से सभी के वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...