सहारनपुर, जुलाई 26 -- सहारनपुर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को गिल कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर रोडवेज महिला परिचालक भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 100 महिलाओं ने रोडवेज कंडक्टर बनने के लिए आवेदन किया। यह भर्ती उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और विभिन्न सरकारी मिशनों के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन, एनएसएस, एनसीसी और स्काउट-गाइड से जुड़ी महिलाओं को पांच प्रतिशत का विशेष आरक्षण देने का प्रावधान है। 18 से 40 वर्ष तक की महिलाओं ने इस प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अधिकारियों के अनुसार, सभी आवेदनों की जांच जांच समिति द्वारा की जाएगी, जिसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर चयनित महिलाओं को परिचालक पद पर नियुक्त किया...