देहरादून, मार्च 7 -- देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम के एक कंडक्टर का कैश बैग और टिकट मशीन चोरी होने की घटना सामने आई है। घटना बीते 22 फरवरी की सुबह छह बजे रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मसूरी बस स्टैंड की है। कंडक्टर आशीष कुमार का कहना है कि वह ड्यूटी के लिए बस स्टैंड पहुंचे। इस दौरान अपना बैग रखा कुछ काम करने लगे। तभी उनका कैश बैग और टिकट मशीन चोरी हो गई। कैश बैग में Rs.1500 रुपये नगदी थी। चोर ने टिकट मशीन भी चुरा ली। आशीष की गुरुवार को कोतवाली में दी गई तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली सीबीएस अधिकारी ने बताया कि चोरी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...