मेरठ, दिसम्बर 17 -- हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर पश्चिमी यूपी बंद का असर रोडवेज और रेलवे पर भी रहा। बसे और ट्रेन तो चलती रही, लेकिन यात्रियों की संख्या कम रही। मेरठ से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम रही। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि अभी तक बसों का संचालन सुचारू है, कहीं से भी बसों को रोके जाने की सूचना नहीं मिली है। भैंसाली और सोहराबगेट अड्डे पर बसे तो खड़ी हैं लेकिन यात्रियों की संख्या अभी कम है। बेगमपुल बंद, बसों को वाया कैंट संचालित किया अधिवक्ताओं द्वारा बागमपुल पर जाम लगाए जाने पर मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हरिद्वार जाने वाली बसों को कैंट क्षेत्र से निकाला जा रहा है। बाकी रूट की बसे अपने निर्धारित रूटों से संचालित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...