मेरठ, जनवरी 13 -- हस्तिनापुर। कस्बे के मवाना मार्ग पर सोमवार को रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक का पैर कट गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अनाज मंडी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय अंशुल पुत्र तेजपाल किसी कार्य से बाइक से मवाना की ओर जा रहा था। जैसे ही वह हस्तिनापुर-मवाना मार्ग स्थित उद्यम सिंह चौराहे के पास पहुंचा तो सामने से आ रही रोडवेज बस से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका पैर कट गया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को उद्यम चौक के पास अस्पताल में भर्ती कराया और थाना पुलिस तथा पर...