रामपुर, जुलाई 9 -- नगर में बाईपास से अंदर घुस रही बस से टकराई पिकअप।हादसे में पिकअप चालक और बस में सवार एक सवारी घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से चालक को बेहतर उपचार के लिए भिजवा दिया। हादसा गुरुवार को नगर के हाईवे स्थित रौरा कला बाईपास पर हुआ।जहां सीतापुर डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। सवारी उतारने के बस अंदर दाखिल हो हो रही थी।इसी दौरान बरेली दिशा से आ रहे पिकअप से उनकी भिंडत हो गई।हादसे के बाद रोडवेज बस में बैठे यात्रियों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया।उनकी चीख पुकार सुन आसपड़ोस के दुकानदार बचाने के लिए दौड़े।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मद्दत से क्षतिग्रस्त पिकअप के अंदर फंसे घायल चालक थाना भोट निवासी निखिल को बाहर निकाला और इलाज के लिए नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया।वहीं टक...