उन्नाव, नवम्बर 1 -- उन्नाव। परिवहन विभाग की एसी बस अब मालवाहक वाहनों के रूप में प्रयोग की जा रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडया पर वॉयरल हुआ है। जिसमें रोडवेज एसी बस में भारी मात्रा में प्याज की बोरियां लदी हैं और सवारियां नदारद हैं। वॉयरल वीडियो के बाद लोग परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि वॉयरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। वॉयरल वीडियो में दिख रहा है कि शहर के नवीन मंडी में परिसर में रोडवेज एसी बस खड़ी है। बस में सवारियों की बजाय प्याज के बोरियां लदी हैं। एक युवक वीडियो न बनाने की बात कहता दिखाई पड़ रहा है, जब कि यह बस कैसे प्याज लोड करके मंडी पहुंची है। इसका जवाब वह नहीं दे रहा है। वीडियो वॉयरल होने के बाद लोग परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मुसाफिर रोडवेज...