नैनीताल, जून 14 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने शनिवार को नैनीताल के रोडवेज बस स्टेशन और भवाली डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ रोडवेज की आय बढ़ाने और सफाई की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में कार्य करने को भी कहा। नैनीताल तल्लीताल स्थित रोडवेज स्टेशन के निरीक्षण के दौरान एमडी जोशी ने सबसे पहले पुराने बस अड्डे का जायजा लिया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पालिका ने मरम्मत करने को बस अड्डा लिया था, लेकिन अब तक वापस नहीं किया। कहा कि पालिका की ओर से जाम और भीड़ का हवाला देकर इसे अपने कब्जे में रखा है। इसके बाद नए बस अड्डे का निरीक्षण किया और उन्होंने आरएम से बसों की संख्या और संचालन की जानकारी ली। आरएम ने बताया कि नैनीताल से 36 बसें संचालित...