मथुरा, दिसम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने जनपद के आधा दर्जन मार्गों पर कम किराये की सात ग्रामीण बस सेवाएं चलाने की हरी झंडी मथुरा डिपो को प्रदान कर दी है। इन बसों में अन्य बसों की तुलना में 20 प्रतिशत कम किराया लगेगा। ये बसें गांवों से जिला मुख्यालय तक चलेंगी। मथुरा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनता बस सेवा का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि बछगांव, सौंख, मथुरा, राया, बाजना को एक बस, नंदगांव- छाता- मथुरा के लिए दो बसें, गोमत- बाजना- छाता-मथुरा मार्ग, गोरई-राया-मथुरा मार्ग, शाहपुर-कोसी-बरसाना-मथुरा मार्ग, राजागढ़ी-टैंटीगांव-राया-मथुरा मार्ग पर एक-एक बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि अन्य मार्गों पर चल रही बसों की तुलना में जनता बस सेवा की बसो...