मथुरा, जुलाई 10 -- बुधवार को प्रदेशभर के साथ-साथ जनपद में भी वृहद पौधरोपण महाअभियान मनाया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जगह-जगह पौधरोपण किया गया। रोडवेज के अधिकारियों ने भी एक पौधा अपनी मां के नाम अभियान के तहत मथुरा डिपो कार्यशाला में पौधे रोपित किए। यह अभियान बुधवार को रोडवेज आगरा के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में चलाया गया। उनके साथ एआरएम मदनमोहन शर्मा, वरिष्ठ लेखाकार संतोष अग्रवाल, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, फोरमेन संतोष अग्रवाल, शशी शर्मा आदि ने कार्यशाला में 10 पौधों को रोपित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 100 और पौधों को भी रोपित किया जाएगा। उन्होंने सभी से पौधरोपण के साथ उनके रखरखाव के लिए भी जागरूक किया।

हिंदी ...