हल्द्वानी, मई 19 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर एक युवती से छेड़छाड़ करना युवक को भारी पड़ गया। यहां एक चाय के स्टॉल के पास किसी का इंतजार कर रही युवती को देख मो. आमिर निवासी हल्द्वानी ने पास आकर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवती के विरोध करने पर भी युवक बाज नहीं आया। युवती ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई। युवती ने लिखित तौर पर तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती मूल रूप से राजस्थान की निवासी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...