रिषिकेष, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर्व पर ऋषिकेश में रोडवेज बसें कम पड़ गईं। देहरादून रूट की बसें कम पड़ने से बहनें और भाई आवागमन के लिए अड्डे पर ही घंटों बिताने को मजबूर होते नजर आए। बस पहुंचने पर उसमें सीट के लिए मारामारी भी नजर आई, जिससे दिनभर अड्डे पर बहन-भाइयों से फजीहत झेलनी पड़ी। वहीं, दिल्ली रूट की बसों को लेकर भी यही स्थिति दिखी। शनिवार को रोडवेज के ऋषिकेश डिपो की बसों की कमी से लोगों को जूझना पड़ा। इनमें मुख्यतौर पर बहन और भाई के यहां आने वालों को ज्यादा दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 11 घंटेभर से देहरादून की रूट की बस के इंतजार में तीन दर्जन से अधिक यात्री खड़े थे। जैसे ही दून से बस अड्डे पहुंची, तो उसमें सवार लोगों के उतरने से पहले चढ़ने को लेकर मारामारी होती दिखी। किसी तरह से बस सवार भीड़भाड़ में खुद को बचाते हुए नीचे ...