प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- रोडवेज संविदाकर्मी रावेंद्र कुमार की दिनदहाड़े हत्या में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रावेंद्र की आरोपियों से कोई पुराना विवाद नहीं था। रावेंद्र पेट्रोल पंपकर्मी मित्र की मदद करने गया था। जहां आरोपी अली से कहासुनी और मारपीट हुई थी। इसके बाद अली ने छह अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ईंट-पत्थर से वार कर रावेंद्र की हत्या कर दी थी। पेट्रोल पंप पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस की मानें तो मुंडेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप पर रावेंद्र का मित्र चिंटू यादव काम करता है। पुलिस ने चिंटू यादव का बयान भी दर्ज किया है। चिंटू यादव ने पुलिस को बताया है कि 21 अक्तूबर को मुंडेरा चुंगी पर अली की बाइक से चिंटू की बाइक टकरा गई थी। अली ने चिंटू यादव को अपशब्द कहते हुए जान से मारने क...