प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान किया गया वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। परिवहन निगम के कर्मचारियों को मिलने वाली 10 हजार रुपये की घोषित राशि नहीं आज तक नहीं मिली। नाराज कर्मचारियों ने इसके भुगतान किए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रयागराज प्रभारी राजकुमार शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने रोडवेज कर्मचारियों को महाकुम्भ में सेवा करने वाले परिवहन निगम के प्रत्येक कर्मचारियों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा मंच के माध्यम से की थी। तीन महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्हें यह पैसा नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...