मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता भाजपा नेता जयकरण गुप्ता और पूर्व सांसद हरीश पाल के परिवार के बीच दो दिन पहले रोडरेज के बाद हुए विवाद का मंगलवार को पटाक्षेप हो गया। दोपहर में सदर बाजार थाने में हुए जबरदस्त हंगामे के बाद शाम को रालोद सांसद चंदन चौहान, भाजपा नेता जयकरण गुप्ता के घर पहुंचे और उनसे बात की। इसके कुछ देर बाद दोनों पक्षों में समझौते का ऐलान हो गया। भाजपा नेता जयकरण गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। भाजपा नेता जयकरण गुप्ता के भतीजे हर्षित रविवार दोपहर टीपीनगर स्थित घर से बेगमपुल आ रहे थे। साइड न देने पर उनके पीछे चल रही बोलेरो सवार युवकों से विवाद हो गया। थार सवारों ने ओवरटेक कर हर्षित की कार रुकवा ली और मारपीट की। पुलिस ने पक्षों को शांत कराकर भेज दिया। बेगमपुल पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। हॉकी, डंडे, लोहे की रॉड ...