गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में मुखर्जी पार्क के पास रोडरेज को लेकर हाइड्रा के चालक और मालिक ने गाड़ी चालक पर हमला कर उसका हाथ तोड़ दिया। शोर-शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। दीनानाथपुर पूठी गांव में रहने वाले संजय कुमार का कहना है कि नौ अक्तूबर को वह कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में मुखर्जी पार्क पर गाड़ी खड़ी करके उसमें बैठे हुए थे। इसी दौरान एक हाइड्रा चालक वहां आया और अपनी हाइड्रा खड़ी कर उनसे गाड़ी हटाने को कहने लगा। पीड़ित के अनुसार जब उसने शालीनता से मना किया तो चालक गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद चालक ने हाइड्रा मालिक को फोन करके मौके पर बुला लिया। आरोप है कि दोनों ने मिलकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उनका हाथ ट...