नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में मंगलवार दोपहर सड़क विवाद के दौरान एक स्कूटी सवार ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया। घटना खंडेलवाल अस्पताल के सामने हुई। हमले में घायल हुए 28 वर्षीय अभिषेक पराशर को तुरंत पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस के अनुसार, अभिषेक अपनी बाइक से अस्पताल के सामने से गुजर रहे थे, तभी ट्रैफिक जाम में हॉर्न बजाने को लेकर पास खड़े स्कूटीसवार आरोपी विशु से उनका विवाद हो गया। गुस्से में आरोपी ने हाथापाई कर अभिषेक पर हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद कृष्णा नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल का इलाज कराने के साथ ही पीड़ित से बयान लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। पुलिस अब आरोपी विशु की तलाश कर रही है और सीसीटीवी फु...