मेरठ, मार्च 4 -- मेरठ। भाजपा के वरिष्ठ नेता जयकरण सिंह के भतीजे और सपा के पूर्व सांसद हरीशपाल के परिजनों के बीच रोडरेज की वारदात रविवार दोपहर हुई। मारपीट और हमले की दो वीडियो भी वायरल हो गईं, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। थाना पुलिस पूरा दिन समझौते के लिए प्रयास में लगी रही, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। भाजपा नेता जयकरण सिंह का भतीजा हर्षित गुप्ता नोएडा की एक कंपनी में फाइनेंस मैनेजर है। हर्षित कुछ परिजनों के साथ बलेनो कार में रविवार दोपहर बेगमपुल आ रहे थे। मलियाना पुल पर थार गाड़ी में सवार युवकों ने हार्न देकर हर्षित से साइड मांगी। हर्षित साइड नहीं दे पाए और इसी को लेकर विवाद हो गया। थार सवार युवकों ने शंभूदास गेट के सामने हर्षित को ओवरटेक कर...