नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- - आरोपियों ने लोहे की रॉड से पीड़ित की गाड़ी तोड़ी नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। वसंतकुंज साउथ इलाके में रोडरेज की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तेज रफ्तार कार सवार आरोपियों ने मामूली टक्कर के बाद युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने न सिर्फ पीड़ित को बेरहमी से पीटा, बल्कि लोहे की रॉड से उसकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। जान बचाने के लिए भागे पीड़ित का आरोपियों ने काफी दूर तक पीछा भी किया। वसंतकुंज में शांतिकुंज के ए-ब्लॉक में रहने वाले पीड़ित 23 वर्षीय सागर ने पुलिस को बताया कि वह जिम जाने के लिए साकेत सिटी मॉल की ओर जा रहा था। चर्च रोड पर रेड लाइट होने के कारण उसने गाड़ी रोकी, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। सागर ने उतरकर गाड़ी देखी और चालक को सावधानी से चलने की नसीहत देकर वापस अपनी ...