गाज़ियाबाद, जून 6 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में रोडरेज में बाइक सवार द्वारा कार चालक से मारपीट कर कीमती घड़ी लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि लूट, मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर लूट की पुष्टि नहीं हुई है। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। चिरंजीव विहार सेक्टर-एक में रहने वाले जितेंद्र सिंह का कहना है कि चार जून की रात करीब नौ बजे गांव से चिरंजीव विहार अपनी कार में जा रहे थे। जैसे ही वह शास्त्रीनगर में सोनिका स्कूल के पास पहुंचे तो जाम लगा हुआ था, जिसके चलते उन्हें अपनी कार रोकनी पड़ी। इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार लगातार हॉर्न बजाने लगा। आगे जाम लगा होने के कारण वह कार नहीं बढ़ा पाए। आरोप है कि बाइक सवार उनके पास आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह पुलिस ...