गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- गाजियाबाद। काजीपुरा अंडरपास के नजदीक मंगलवार रात रोडरेज में फैक्टरी संचालक पर धारदार हथियार से हमले के मामले में कविनगर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में घायल के चचेरे भाई ने शिकायत दी थी। पुलिस आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। डासना निवासी आसिफ एनएच-नौ के किनारे उद्योगकुंज औद्योगिक क्षेत्र में बैटरी गलाने की फैक्टरी चलाते हैं। मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे वह कार से घर लौट रहे थे। एनएच-नौ किनारे काजीपुरा अंडरपास के नजदीक पहुंचने पर अन्य कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। आसिफ अपनी गाड़ी में हुए नुकसान को देखने लगे तो दूसरी कार से उतपे चार लोगों ने उन पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में सिर फट गया आसिफ बुरी तरह लहूलुहान हो गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी फ...