नई दिल्ली, मई 23 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। खजूरी खास इलाके में रोडरेज में बाइक सवार दो युवकों ने दो दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी। विरोध करने पर उनपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने एक दोस्त के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित 22 वर्षीय वकील परिवार के साथ सरला विहार, लोनी, गाजियाबाद में किराए के मकान में रहता है। वह सिलाई का काम करता है। शनिवार शाम करीब सात बजे वह अपने दोस्त समीर से मिलने के लिए करतार नगर, उस्मानपुर आया था। मिलने के बाद जब वह दोस्त के साथ उसकी ही बाइक पर वापस लौट रहा था तो रात करीब आठ बजे खजूरी चौक के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो लड़कों की बाइक में उनकी बाइक टच हो गई। बात बढ़ने पर दोनों लड़के गाली-गलौज करने लगे और विरोध ...