गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के निडौरी गांव में रोडरेज को लेकर दो पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में पांच लोग लहूलुहान हो गए, जबकि एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोगों पर केस दर्ज किया है। एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि 23 अप्रैल को उपनिरीक्षक अजेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ निडौरी गांव में गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि 22 अप्रैल की रात करीब नौ बजे रिश्तेदार की गाड़ी रास्ते से निकलने को लेकर एक पक्ष के आरिफ, उसके भाई कय्यूम व तवारीक तथा दूसरे पक्ष के फिरोज, इसार वसीयत और उसका भाई वसीम तथा दोनों पक्षों के पांच-छह अज्ञात लोगों झगड़ा हो गया था। देखते ही देखते दोनों पक्ष भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच...