गाज़ियाबाद, जून 17 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र की भाऊराव देवरस कॉलोनी में मंगलवार को रोडरेज को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जो बुजुर्ग राहगीर को जा लगी। पुलिस का कहना है कि पांच लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही। भाऊराव देवरस कॉलोनी में रहने वाले 60 वर्षीय चंद्रभान गुप्ता बीएसएनएल के सेवानिवृत्त ऑफिस सुपरिटेंडेंट हैं। वह वर्तमान में कॉलोनी की आरडब्ल्यूए के संरक्षक हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें और आरडब्लूए अध्यक्ष अजेंद्र प्रभाकर को प्रयागराज जाना था। मंगलवार सुबह दोनों को वंदे भारत ट्रेन पकड़नी थी। मंगलवार तड़के करीब पौने चार बजे वह घर से निकले और कॉलोनी के गेट पर अजेंद्र प्रभाकर को फोन मिलाया। चंद्रभान का कहना है कि वह कॉलोनी के गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से बातचीत कर रहे थे। इसी द...